ये जीत आर्म्ड फोर्स के नाम! गौतम गंभीर ने उतारी पाकिस्तान की इज्जत, सुनकर आसीम मुनीर को भी लगेगी मिर्ची
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने एशिया कप 2025 में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं था, बल्कि देश की भावनाओं, पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को सलाम करने का मौका भी था।
यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला था अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें भारतीय जवान और आम नागरिक शहीद हुए थे। उस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें आतंकियों को नेस्तनाबूद किया गया।
कोच गौतम गंभीर ने कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि अभी ये टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है और भी मुकाबले बचे हैं, लेकिन ये मैच इसलिए जरूरी था कि हम एक टीम के तौर पर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि देना चाहते थे। इसके अलावा हम अपने भारतीय भारतीय सशस्त्र बलों को ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और हम पूरा यकीन रखते हैं कि देश को हम गौरवान्वित करते रहेंगे।
प्लेयर ऑफ द मैच – कुलदीप यादव
बल्ले से भले ही सूर्या चमके, लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब गया कुलदीप यादव को, जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 अहम विकेट लिए — हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और साहिबजादा फरहान।
यह टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इससे पहले UAE के खिलाफ मैच में उन्होंने 2.1 ओवर में 4 विकेट लिए थे।
ग्रुप ए में भारत टॉप पर
भारत की यह दूसरी जीत है और अब वह ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
-
भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।
-
पाकिस्तान अब 17 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा और अगर वह हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।