इस बार दिवाली पर देशवासियों से मन की बात करेंगे PM मोदी, मांगे सुझाव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली पर देशवासियों से मन की बात करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी रेडियो के जरिए सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता से रू-ब-रू होते हैं। इस महीने आखिरी रविवार 27 अक्तूबर को पड़ रहा है और इस दिन दीपावली का त्योहार भी है। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर देशवासियों से चर्चा करते हैं।

PunjabKesari

अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि इस दिवाली लोगों के साथ खुशियां बांटे क्योंकि ये बांटने से और बढ़ती हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ घरों में दिवाली वाले दिन कुछ ज्यादा ही मिठाई आती है तो ऐसे में अच्छा है कि उसे उन लोगों के साथ बांटा जाए जो इन मिठाइयों के लिए तरस जाते हैं। पीएम मोदी ने दिवाली पर अपने बेटी की उपल्धियों के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News