दुनिया के इस बड़े दौलतमंद ने लिया बड़ा फैसला, अपनी 95% संपत्ति करेंगे दान

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति सितंबर 2025 तक 373 अरब डॉलर पहुंच गई है। उनसे ऊपर सिर्फ टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क हैं।

एलिसन की संपत्ति में यह तेज़ बढ़ोतरी एआई टेक्नोलॉजी के बूम और ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से हुई है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि लैरी एलिसन अपनी संपत्ति का 95% हिस्सा दान में देने का फैसला कर चुके हैं—हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि यह दान उनकी अपनी शर्तों और तरीके से होगा।

ओरेकल और टेस्ला में बड़ा निवेश

लैरी एलिसन की कुल संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा ओरेकल कंपनी में उनके 41% शेयर से आता है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ला में भी बड़ा निवेश किया हुआ है। एलिसन अपने परोपकारी कार्य Ellison Institute of Technology (EIT) के ज़रिए करते हैं, जो एक फॉर-प्रॉफिट संस्थान है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़ा है।

यह संस्थान दुनिया की बड़ी चुनौतियों जैसे: स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च पर काम करता है।

EIT का नया कैंपस 2027 में ऑक्सफोर्ड में खुलेगा

Ellison Institute of Technology का नया कैंपस साल 2027 में ऑक्सफोर्ड में खुलने जा रहा है। एलिसन इससे पहले भी दानदाताओं की सूची में सबसे आगे रहे हैं:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया को कैंसर रिसर्च के लिए 200 मिलियन डॉलर
  • Ellison Medical Foundation को 1 अरब डॉलर, जो बुजुर्गों की बीमारियों पर रिसर्च करता था (अब बंद हो चुका है)

दान के अपने नियम और शर्तें

एलिसन ने साफ किया है कि वह अपनी संपत्ति का दान ज़रूर करेंगे, लेकिन अपनी शर्तों पर ही। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, EIT को हाल के दिनों में आंतरिक प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। 2024 में एलिसन ने जॉन बेल को EIT का रिसर्च हेड नियुक्त किया था, लेकिन वे महज दो हफ्तों में ही इस्तीफा देकर चले गए। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को "बेहद चुनौतीपूर्ण" बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News