Birthday Party पर केक नहीं, कंडोम देते हैं इस देश के लोग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में जन्मदिन पर केक, ग्रीटिंग कार्ड या फूल देने का चलन तो आम है लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच एक अनोखी और समाज को जागरूक करने वाली परंपरा चल रही है। यहां छात्र अपने दोस्तों को जन्मदिन पर खास तरह का तोहफा देते हैं जिसमें तीन कंडोम और एक सैनिटरी नैपकिन शामिल होता है।
इस गिफ्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे बिना किसी रैपर या गिफ्ट कवर के खुले में दिया जाता है। इसका मकसद है यौन स्वास्थ्य और माहवारी स्वच्छता को लेकर बातचीत शुरू करना और समाज में जागरूकता फैलाना।
➤ क्या है इसका उद्देश्य?
इस पहल के पीछे एक मजबूत सोच है छात्रों के बीच एड्स, अनचाहे गर्भ और पीरियड हाइजीन को लेकर जागरूकता बढ़ाना। इससे एक ओर जहां युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से यौन स्वास्थ्य को लेकर सोचती है वहीं माहवारी को लेकर भी झिझक और शर्म को दूर किया जा रहा है।
➤ कहां से शुरू हुई पहल?
यह पहल नागपुर यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स ने शुरू की थी और अब यह धीरे-धीरे बाकी कैंपस में भी चर्चा का विषय बन रही है। छात्र मानते हैं कि इस तरह के छोटे-छोटे कदम समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।
➤ छात्रों की सोच
वहीं एक छात्र ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे बीच इन विषयों पर खुलकर बात हो ताकि कोई भी युवा बिना जानकारी के गलत फैसले न ले। कंडोम या सैनिटरी पैड जैसी चीजें शर्म की नहीं बल्कि समझदारी की पहचान होनी चाहिए।"
➤ क्यों जरूरी है यह पहल?
- भारत में यौन शिक्षा और पीरियड हाइजीन को लेकर अभी भी खुलकर बातचीत नहीं होती।
- कई युवा सही जानकारी के अभाव में गंभीर बीमारियों या समस्याओं का शिकार हो जाते हैं।
- ऐसे गिफ्ट समाज में इन विषयों को 'नॉर्मल' बनाने की कोशिश हैं।