यह फ्लाइट है अनोखी, यहां यात्रियों को मिलते हैं तोहफे

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। जिसमें एक पायलट ने अपने यात्री को खुश करने के लिए एक नया तरीका तलाशा। यह वीडियो 3 मई को सोशल मीडिया पर डाला गया था और अब तक इसे 2.1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में दिखाया गया कि फ्लाइट के पायलट, कप्तान जॉन चाल्र्स रिची इंटरकॉम के जरिए घोषणा करते हैं‍ कि उन्‍हें इस एयरलाइंस के साथ काम करते हुए 22 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्‍होंने अपने यात्रियों का पूरा ब्‍यौरा रखा है।PunjabKesari

आज वह अपनी इस फ्लाइट में 10 लाखवें यात्री को सफर करवा रहे हैं। यह घोषणा सुनते ही सभी यात्री बेहद खुश हो जाते हैं। 10 लाखवें नंबर पर जो यात्री आती हैं वह एक महिला है, जिन्‍हें पायलट शैंपेन की बोतल गिफ्ट करते हैं। इतना ही नहीं पायलट ने महिला के बोर्डिंग पास पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। पायलट ने ये भी पता लगा लिया कि इस फ्लाइट के लिए महिला ने कितने पैसे दिए हैं। पायलट ने महिला को पैसों को एक लिफाफा और तमाम अन्‍य गिफ्ट भी दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News