पुणे की इस साइकिलिस्ट ने बनाया रिकॉर्ड, 480 किमी लेह-मनाली की दूरी 55 घंटे 13 मिनट में की पूरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 10:46 PM (IST)

लेहः पुणे की प्रीति मस्के ने अल्ट्रा साइकिलिंग विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह लेह से मनाली तक 55 घंटे 13 मिनट में अकेले साइकिल चलाने वाली पहली महिला बन गई। अधिकारियों ने दावा किया कि दो बच्चों की मां प्रीति ने 480 किमी की दूरी तय कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जरूरी शर्त पूरी की। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि 45 साल की प्रीति के नाम ‘गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल' पर सबसे तेज साइकिल चलाने वाली महिला बनने का रिकॉर्ड है जिसकी दूरी 6,000 किमी है। प्रीति ने 22 जून को राइड शुरू की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News