शादी के 13 साल साल बाद भी इस फेमस एक्टर के क्यों नहीं हैं बच्चे? स्टार ने खुद बताई ये खास वजह, कहा- 'मेरी एक...'
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम अपनी ज़बरदस्त फिटनेस और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जॉन ने प्रिया रुंचाल से शादी की है। इस जोड़ी की शादी को 13 साल से ज़्यादा हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक बच्चों की प्लानिंग नहीं की है। एक पुराने इंटरव्यू में जॉन ने खुद बताया था कि मेरी एक फुटबॉल टीम है नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इसलिए यही एक चीज़ है जो मेरे दिमाग में है इसीलिए बच्चे पैदा नहीं किये करने के बारे में नहीं सोचा।
काम पर है पूरा ध्यान, इसलिए नहीं की फैमिली प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक एक पुराने इंटरव्यू में जॉन ने फैमिली प्लान न करने के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका फिलहाल पूरा ध्यान काम पर ही है। उन्होंने कहा था मैं बस अपने वर्कप्लेस पर अपने सिस्टम को सही तरीके से सेट करने पर ध्यान दे रहा हूँ।
एक्टर ने आगे बताया था, मेरी एक फुटबॉल टीम है नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इसलिए यही एक चीज़ है जो मेरे दिमाग में है और मेरा अपना प्रोडक्शन हाउस भी है मैं एक अभिनेता के रूप में फिल्में भी कर रहा हूँ। मेरी लाइफ में अभी बहुत सी ऐसी चीज़ें हो रही हैं जिनमें बहुत समय लग रहा है।
यह भी पढ़ें: Bomb Threats: इस राज्य के नामी स्कूल-कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसरों में बना अफरा-तफरी का माहौल
उन्होंने आगे ज़ोर देते हुए कहा, "एक बार सिस्टम दुरुस्त हो जाएँ तो आप कहीं और देख सकते हैं। अभी बात बस उन सिस्टम को दुरुस्त करने की है।" जॉन ने ये भी कहा था कि यह एक आपसी निर्णय है और हम अपनी बनाई हुई ज़िंदगी से खुश हैं। यह एक ज़मीनी याद दिलाता है कि हर जोड़े का सफर अनोखा होता है।”
जॉन अब्राहम ने बच्चों को लेकर क्या कहा था?
तारा शर्मा के पेरेंटिंग टॉक शो में एक बातचीत के दौरान जॉन ने बच्चों के बारे में भी अपनी राय शेयर की थी। एक्टर ने कहा था, "आप बहुत ज़्यादा प्लानिंग नहीं बना सकते लेकिन मुझे लगता है कि आपको बच्चे तभी पैदा करने चाहिए जब आप एक ज़िम्मेदार पेरेंट्स बनने के लिए तैयार हों। वरना बच्चे पैदा ही न करें। अगर आप माता-पिता बनने का आनंद लेना चाहते हैं और किसी बच्चे को बहुत प्यार और देखभाल के साथ पालना चाहते हैं तो आपको बच्चे पैदा करने ही होंगे।" यह उनके परिपक्व दृष्टिकोण को दर्शाता है कि बच्चे पैदा करना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है।
कब हुई थी जॉन-प्रिया की शादी?
जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल ने 2013 में अमेरिका में एक छोटी सी प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। उन्होंने कोई बड़ा फंक्शन होस्ट नहीं किया था और इसे बेहद सादगी से किया। बाद में जॉन ने एक छोटी सी ऑनलाइन पोस्ट के ज़रिए अपनी शादी की खबर कंफर्म की थी।
जॉन अब्राहम का वर्क फ्रंट
जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज़ फिल्म "द डिप्लोमैट" थी जिसे क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वे जल्द ही नज़र आएंगे।