तबाही मचाने वाले ओमीक्रोन को रोकने में मदद करेगी यह बूस्टर डोज़, अदार पूनावाला ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओमीक्रोन के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन की दोनों डोज़ के अलावा बूस्टर डोज़ लगाने की भी आवश्यकता दिखाई दे रही है। भारत बायोटेक ने मंगलवार को कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ को ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ असरदार बताया है और अब एस्ट्राजेनेका बूस्टर डोज़ को लेकर भी अच्छी खबर आ गई है।

फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका की बूस्टर डोज़ को लेकर की गई नई स्टडी से पता चला है कि एस्ट्राजेनेका की बूस्टर डोज वैक्सजेवरिया (Vaxzevria) ओमिक्रॉन के खिलाफ बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडी बनाती है। इसके अलावा यह बूस्टर डोज़ बीटा, डेल्टा, अल्फा और गामा सहित अन्य वेरिएंट्स के खिलाफ भी बहुत कारगर है।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही पता चल गया था कि वैक्सजेवरिया बूस्टर डोज़ काफी असरदार हो सकती है लेकिन इस पर टैस्ट नहीं किया गया था। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बनाई है। भारत में ये वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से दी जा रही है जिसे कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) तैयार करता है। SII के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस डेटा को शेयर किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News