19 जुलाई को भारत का सबसे बड़ा बैंक कर सकता है ये ऐलान, बैठक में होगा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की संभावना जताई है। यह पहली बार होगा जब मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक बोनस शेयर जारी करेगा। इस संदर्भ में 19 जुलाई को बैंक की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। अगर मंजूरी मिलती है, तो एचडीएफसी बैंक उन BSE 500 कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने इस वर्ष बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

इस वर्ष कई बड़ी कंपनियों ने भी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिनमें मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, अशोक लीलैंड, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

बैंक ने एक्सचेंज को बताया है कि बोर्ड बैठक के दिन ही वह अपनी पहली तिमाही के नतीजे भी जारी करेगा और FY26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अनुपात में दिए जाते हैं, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है, बिना अतिरिक्त निवेश के।

अगर बैंक 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करता है, तो एक शेयरधारक को दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसी तरह 3:1 अनुपात में तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसका मतलब एक शेयरधारक के पास चार शेयर हो जाएंगे।

बोनस शेयर जारी करने से बैंक के कुल इक्विटी शेयर बढ़ेंगे, जबकि फ्री रिजर्व और सरप्लस में कमी आएगी। साथ ही, प्रति शेयर आय (EPS) और शेयर रेशियो में गिरावट भी देखने को मिल सकती है। बुधवार को इस खबर के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर ने तेजी दिखाई और शुरुआती कारोबार में 2018 रुपए से बढ़कर 2022.70 रुपए तक पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरे स्थान पर है। इस साल उसने टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया था। बाजार में बैंक का मार्केट कैप 15.35 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News