शिक्षा मंत्री की NTA को सलाह, JEE Main तीसरे और चौथे सत्र की बीच चार हफ्तों को अंतराल रखें

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 07:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को जेईई (मुख्य) 2021 परीक्षा के सत्र 3 और सत्र 4 की परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 3 और सत्र 4  के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जेईई मेन 2021 सत्र चार की परीक्षा अब 26, 27 और 31 अगस्त और 1 सितंबर व 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि छात्रों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए एनटीए को यह सलाह दी गई है। जेईई मेन के उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन को अधिकतम करने में सक्षम बनाने के लिए एनटीए के डीजी को जेईई मेन 2021 परीक्षा के सत्र 3 और सत्र 4 के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि इस बार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चौथे सत्र के लिए कुल 7.32 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। चौथे सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी चल रही है, और पंजीकरण की तारीखों को 20 जुलाई तक बढ़ाया गया है। 

 

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News