Fact Check:  क्या भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगने वाला है?

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाने की घोषणा हुई है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि दावा बिल्कुल गलत है।  इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाने की घोषणा हुई है। 

लॉक डाउन क्या होता है और इसे कब लगाया जाता है? 
लॉक डाउन रोकथाम की स्थिति होती है, जो आपातकालीन स्थिति में समुदाय के अन्य लोगों से संपर्क सीमित करने के लिए लगाई जाती है। लोगों की सुरक्षा के लिए सामाजिक तौर पर मिलने-जुलने या बाहर जाने पर रोक लगाया जाता है, इसे ही लॉकडाउन कहा जाता है।

लॉक डाउन का उद्देश्य सुरक्षा से जुड़ी कई खतरनाक स्थितियों, जैसे- इलाके में हिंसा या महामारी से लोगों को बचाना होता है। कोविड-19 महामारी के दौरान वायरस के प्रसार को कम करने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दुनिया भर में अलग-अलग स्तर के लॉक डाउन लागू किए गए थे।

पूर्ण लॉक डाउन में लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जाता है और केवल जरूरी काम, जैसे- आवश्यक सेवाएं लेने के लिए ही बाहर जाने की अनुमति होती है। इस दौरान देशों और राज्यों की सीमाएं बंद रहती हैं और यात्री परिवहन, जैसे- हवाई, सड़क और सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध लगाए जाते हैं।

भारत में लॉक डाउन कब लगा? 
हाल की बात करें तो कोविड-19 के दौरान भारत में लॉक डाउन लगने की स्थिति आई थी। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च, 2020 से 21 दिनों के लिए पूरे देश में पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की थी। राष्ट्र के नाम एक विशेष टेलीविज़न संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं वाले देश भी वायरस को नहीं रोक पाए और इसे कम करने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र विकल्प है। 

क्या वर्तमान में लॉक डाउन लगाने की घोषणा हुई है? 
नहीं। फिलहाल HMPV के कारण कई तरह के सोशल मीडिया पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि भारत में फिर से लॉक डाउन लगने वाला है। हालांकि ऐसा नहीं है क्योंकि सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि भारत इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। HMPV में महामारी फैलाने या लॉक डाउन की आवश्यकता होने की संभावना नहीं है। अच्छी स्वच्छता बनाए रखने और बुनियादी सावधानियां बरतने से संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है। 

वायरल पोस्ट में प्रधानमंत्री के जिस वीडियो को वर्तमान का दिखाया जा रहा है वो वर्ष २०२० का है जब कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन की घोषणा की गयी थी। उसका लिंक नीचे दिया गया है:

PunjabKesari

हालांकि खबरों की माने तो, 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के कारण राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा और सख्त नियम लागू होने की संभावना है। ऐसे में सड़कें बंद हो सकती हैं और यातायात को दूसरी दिशाओं में मोड़ा जा सकता है, जिसका असर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे आने-जाने वालों पर पड़ सकता है। इससे जुड़ी परेशानी कम करने के लिए एयर इंडिया ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें।

इस तरह की कोई भी सूचना सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर दी जाती है लेकिन सरकार के तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह दावा बिल्कुल गलत है कि देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया जा रहा है। 

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से THIP Media द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News