‘इतनी गर्मी मेंइन्होंने जंग रख दी’  भारत के कदमों पर पाकिस्तानियों का सोशल मीडिया पर मीम अटैक

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े फैसले लिए हैं। इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना, अटारी बॉर्डर को सील करना, 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को स्थगित करना,पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश शामिल है। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार करते हुए-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है, शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा की है, भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

इन घटनाओं से पाकिस्तान की जनता में डर और चिंता का माहौल है। लोग चिंतित हैं कि कहीं भारत से कोई सैन्य हमला न हो जाए। सोशल मीडिया पर इस मुश्किल दौर को हल्के-फुलके अंदाज में देख रहे हैं। देखें कुछ ऐसे ही मीम्स

PunjabKesari

'अब पानी भी मांगेंगे अब इंडिया से

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बीच, पाकिस्तान की जनता ने सोशल मीडिया पर खुद का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। लोग मीम्स और जोक्स के जरिए अपने हालात पर हंसने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर मजेदार टिप्पणियाँ की हैं, जो वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा – "पाकिस्तान में पहले ही पानी नहीं आता, अब पानी रोककर क्या होगा?",एक और मीम में कहा गया – "पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि इंडिया हमें कब्जा कर ले, ताकि लोगों पर खर्चा न करना पड़े और IMF से कर्ज माफ़ हो जाए।"

इन मीम्स और जोक्स के जरिए पाकिस्तान की जनता ने अपनी मुश्किलों को ह्यूमर के साथ व्यक्त किया है, जबकि देश की स्थिति पहले ही गंभीर है।

'जंग करनी हो तो 9 बजे से पहले कर लो, गैस 9:15 पर चली जाती है!'
पाकिस्तान में गैस संकट को देखते हुए एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि हमला सुबह जल्दी करना होगा क्योंकि गैस 9:15 पर चली जाती है!'

PunjabKesari

इतनी गर्मी में कोई वलीमा नहीं रखता, इन्होंने जंग रख दी-

पाकिस्तान इस वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अलग-थलग पड़ता जा रहा है और कूटनीतिक मोर्चे पर लगातार हार का सामना कर रहा है। ऐसे में उसकी अपनी जनता अब सरकार की नीतियों और फैसलों पर खुलकर आलोचना कर रही है। इस बीच, कराची शहर में चोरी की घटनाओं पर भी लोग सोशल मीडिया पर तंज कसा रहे हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान की स्थिति गंभीर होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग अपने हालात पर हंसते हुए मीम्स और जोक्स के जरिए सरकार की नीतियों का मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान की जनता अब अपने हालात से तंग आकर सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से और frustration का इज़हार कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News