'पहले मुझे तोड़ने की कोशिश हुई, अब मेरे मां-बाप को निशान बना रहे हैं', केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके बुजुर्ग एवं बीमार माता-पिता को उन्हें ‘तोड़ने' के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा करके ‘‘सारी हदें पार कर दी हैं''। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक संदेश और अपील है। आपने मेरे विधायकों को गिरफ्तार किया लेकिन मैं नहीं टूटा। आपने मेरे मंत्री को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आप मुझे झुका नहीं सके। आपने मुझे गिरफ्तार किया और जेल में मुझे परेशान किया गया।'' दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, और अभी वह जमानत पर हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘लेकिन आज तो आपने सारी हदें पार कर दीं। मुझे तोड़ने के लिए आपने मेरे बुजुर्ग एवं बीमार माता-पिता को निशाना बनाया। मेरी मां कई बीमारियों से पीड़ित हैं। जिस दिन (21 मार्च) मुझे गिरफ्तार किया गया, वह अस्पताल से लौटी थीं। मेरे पिता 85 वर्ष के हैं और उन्हें सुनने में दिक्कत है। क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता दोषी हैं । मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है । भगवान आपको माफ नहीं करेगा।''

इससे पहले दिन में सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली पुलिस ‘आप' की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित ‘‘मारपीट'' के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने केजरीवाल के आवास पर नहीं जाएगी। केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। मालीवाल पर कथित हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद है और मामले में न्याय मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मामला फिलहाल ‘‘विचाराधीन'' है और उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News