रहने के लिहाज से बेहतर हैं भारत के ये टॉप 5 शहर

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के बेहतरीन शहरों की बात की जाए तो सबसे पहले इस सूची में नाम बंगलुरु का ही आता है। बंगलुरु के बाद सूची में चेन्नई, शिमला, भुवनेश्वर और मुंबई का नाम शामिल किया गया है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की ओर से जारी की गई इस नई रिपोर्ट में देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शीर्ष पांच शहरों में भी जगह नहीं मिली है। 

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की ओर से जारी की गई स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट इन फिगर्स-2021 के मुताबिक इन शहरों को चार मापदंडों का उपयोग करके सूची में जगह दी गई है। इनमें जिंदगी जीने के तरीका, कमाने की क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की धारणा को शामिल किया गया था।

अधिक कमाने की क्षमता वाले शहरों की सूची में बंगलुरु ने 100 में से 78.82 फीसदी स्कोर किया, जबकि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद  केवल मध्यम आय के अवसर प्रदान करने में सक्षम नजर आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News