इन लोगों को अक्टूबर में नहीं मिलेगा राशन, तुरंत कर लें ये जरूरी काम
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में सरकारी राशन योजना से जुड़े लाखों लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। लखीमपुर खीरी जिले में अब तक करीब 3.43 लाख राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी प्रक्रिया अधूरी है। इसी वजह से इन लाभार्थियों का सितंबर महीने का राशन रोक दिया गया है।
हालांकि राज्य सरकार ने एक बार फिर इन परिवारों को 30 सितंबर तक का अंतिम मौका दिया है। यदि तब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई गई, तो संबंधित राशन कार्डधारकों का नाम स्थाई रूप से सूची से हटा दिया जाएगा, और भविष्य में राशन नहीं मिलेगा।
क्या है ई-केवाईसी और क्यों जरूरी है?
राशन कार्ड से जुड़े हर सदस्य को अलग-अलग ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) करानी जरूरी है। इसका उद्देश्य राशन वितरण को पारदर्शी बनाना और फर्जी या अपात्र लाभार्थियों को बाहर करना है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस प्रक्रिया से छूट दी गई है, लेकिन बाकी सभी सदस्यों की जानकारी अनिवार्य रूप से अपडेट करनी होगी।
अब तक की स्थिति – 88% ने करवा ली है ई: KYC
- लखीमपुर खीरी जिले में अब तक 88.2% राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।
- 91.44% मुखियाओं ने भी यह प्रक्रिया पूरी कर ली है।
- इसके बावजूद, 3,43,072 यूनिटें अभी भी प्रक्रिया से बाहर हैं।
30 सितंबर के बाद नहीं मिलेगा राशन
खाद्य एवं रसद विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि:
- ई-केवाईसी न कराने वाले परिवारों को सितंबर का राशन नहीं मिलेगा।
- 30 सितंबर तक प्रक्रिया पूरी न होने पर अक्टूबर से राशन बंद कर दिया जाएगा।
- नवंबर तक भी ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड अपने आप निरस्त हो जाएगा।
क्या करें लाभार्थी?
अधिकारियों ने अपील की है कि जिन लोगों की ई-केवाईसी अभी नहीं हुई है, वे तुरंत अपने नजदीकी राशन डीलर या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि अक्टूबर में राशन मिलने में कोई समस्या न हो।
गांव-गांव चलाया जा रहा है अभियान
राज्य सरकार ने लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव अभियान चलाया है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई जनहित और व्यवस्था की पारदर्शिता के लिए है। समय रहते ई-केवाईसी पूरी न करने वालों को बाद में कोई राहत नहीं मिलेगी।