इन लोगों को नहीं मिलेगा Fastag की नई सकीम का फायदा, कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में...
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के करोड़ों वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप अक्सर नेशनल हाइवे पर सफर करते हैं तो अब टोल टैक्स पर भारी बचत कर सकते हैं। 15 अगस्त 2025 से फास्टैग एनुअल पास की सुविधा शुरू हो रही है, जिसकी मदद से आप सालभर में 200 ट्रिप कर सकेंगे- वो भी सिर्फ 3000 रुपये में। यानी एक ट्रिप की औसत कीमत मात्र 15 रुपये होगी।
कौन ले सकता है फास्टैग एनुअल पास?
इस एनुअल पास का लाभ सिर्फ प्राइवेट नॉन-कमर्शियल वाहन, जैसे कार, जीप और वैन के मालिक ही ले सकेंगे। कैब, टैक्सी या अन्य कमर्शियल वाहनों को यह पास जारी नहीं किया जाएगा। पास जारी करते समय आपके वाहन की जानकारी सरकारी 'वाहन' डेटाबेस से मिलाई जाएगी। यदि वाहन कमर्शियल पाया गया, तो पास तुरंत डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड फास्टैग वालों को नहीं मिलेगा पास
अगर किसी वाहन का फास्टैग चेसिस नंबर से जुड़ा है और रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट नहीं है, तो उन्हें एनुअल पास नहीं मिलेगा। इसके लिए पहले वाहन मालिक को अपने फास्टैग अकाउंट में जाकर व्हीकल नंबर अपडेट करना होगा।
200 ट्रिप्स का कैसे होगा हिसाब?
- हर बार जब आप किसी टोल प्लाजा को पार करेंगे, वह एक ट्रिप मानी जाएगी।
- अगर आपने कुछ ही महीनों में 200 ट्रिप पूरी कर लीं, तो फिर से पास रिचार्ज कराना होगा।
- राउंड ट्रिप (आना-जाना) को 2 ट्रिप गिना जाएगा।
- क्लोज टोल सिस्टम में (जहां एंट्री और एग्जिट दोनों पॉइंट पर टोल है), दोनों को मिलाकर एक ट्रिप माना जाएगा।
कहां मान्य होगा फास्टैग एनुअल पास?
- यह पास सिर्फ नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर बने टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा।
- स्टेट हाइवे (SH) और अन्य एक्सप्रेसवे पर यह रेगुलर फास्टैग की तरह काम करेगा।
- जहां-जहां फास्टैग से पार्किंग की सुविधा है, वहां भी सामान्य शुल्क ही देना होगा।