कर्नाटक से इन चार नए चेहरों को मिली केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 10:29 PM (IST)

बेंगलुरुः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कर्नाटक के चार नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा के इस्तीफे के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या अब छह हो गई है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नए मंत्रियों को बधाई देते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
PunjabKesari
येदियुप्पा ने ट्वीट किया, ''राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलजे, ए नारायण स्वामी और भगवंत खुबा को कर्नाटक से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर बधाई। आइए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य के सभी क्षेत्रों की और प्रगति के लिये मिलकर काम करें।''

नए मंत्रियों के अलावा कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। जोशी धारवाड़ से सांसद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News