राष्ट्रपति कोविंद, राजनाथ सिंह, योगी और नड्डा सहित इन बड़े नेताओं ने बजाईं घंटियां और थाली

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर उन लोगों के सम्मान में घंटियां और थालियां बजाईं, जो लोग कोरोना वायरस की इस लड़ाई में असली योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। सरकार ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने को कहा है। लेकिन डॉक्टर्स, सुरक्षाकर्मी और पत्रकारों के लिए ऐसा संभव नहीं है। इन पेशों से संबंधित लोग कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।
PunjabKesari
इन्हें धन्यवाद देने के लिए ही पीएम मोदी ने लोगों से 22 मार्च की शाम पांच बजे, पांच मिनट के लिए घंटियां और थालियां बजाने की अपील की थी। सिर्फ आम लोगों ने ही नहीं, बड़े नेताओं ने भी कोरोना वायरस की लड़ाई में अग्रीम मोर्च पर तैनात इन योद्धाओं को घंटियां और थालियां बजाकर धन्यवाद कहा।
PunjabKesari
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ तालियां बजाकर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू ने अपने परिवार के साथ तालियां बजाकर कोरोना महामारी से लड़ने वाले लोगों के प्रति आभार जताया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में घंटी बजाकर आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों का धन्यवाद किया। 

 


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर अपने परिवार के साथ थाली बजाकर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों का हौसला बढ़ाया।

 

 


आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तालियां बजाईं।

 

 


आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती में तालियां बजाईं।

 

 


NCP अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी तथा सांसद सुप्रिय सुले ने जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के सम्मान में तालियां बजाईं।

 

 


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर घंटियां बजाकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त किया।

 


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आवास के बाहर घंटियां बजाईं।

 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिविंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ थाली बजाई।
PunjabKesari
लोग सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने तालियां बजाई और उनके परिवार के लोगों ने थालियां बजाईं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News