7,8,9,10,11,12 सितंबर को बारिश भरे दिन रहेंगे, IMD का दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 से 12 सितंबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं किन राज्यों में कब-कब होगी बारिश...

किन राज्यों में होगी भारी बारिश?

गुजरात और राजस्थान: 6 और 7 सितंबर को गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. गुजरात में कहीं-कहीं 30 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 7 और 8 सितंबर को भी तेज बारिश का अनुमान है।
उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब: उत्तराखंड में 6 से 8 और 12 सितंबर को, जबकि हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 6 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 और 9 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश और मध्य भारत: पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 6 से 12 सितंबर के बीच रुक-रुक कर बारिश होगी, जिसमें 6 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत: असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में 6 से 8 सितंबर तक भारी बारिश होगी। तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में 9 से 12 सितंबर के बीच तेज बारिश के साथ हवाएं भी चल सकती हैं।

IMD ने दी सलाह

IMD ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और प्रशासन को बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। कुल मिलाकर, अगले 7 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News