हरियाणा में मास्क न पहनने पर नहीं लगेगा जुर्माना, राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंध में दी ढील
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 10:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दो साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। कोविड 19 के मामले अब भारत में लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारें कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त कर रही हैं या फिर उनमें ढील दे रही हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी कोविड प्रतिबंध ढील देने का फैसला किया है। हरियाणा में फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा मास्क न लगाने पर लगने वाला जुर्माना भी समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि हरियाणा में 27 मई 2020 को कोरोना महामारी के कारण मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया था। इसके साथ ही मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना भी रखा गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सुलतानपुर: शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रही मिनी बस खड्डे में पलटी, चालक समेत दो की मौत... 9 घायल
