Heavy Rain Alert: 3 दिनों तक जोरदार आंधी के साथ होगी भीषण बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम। IMD के अनुसार 25 मार्च को कर्नाटक में तेज बारिश होगी। वहीं, 25 से 27 मार्च तक केरल और माहे में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी 24 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

25 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसकी वजह से 27 मार्च तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा रहेगा। उत्तराखंड में भी 26 और 27 मार्च को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

गुजरात और दक्षिण भारत में गर्मी का असर

गुजरात के तटीय क्षेत्रों में 25 मार्च को मौसम गर्म और उमस भरा रह सकता है। इसके अलावा 27 और 28 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी गर्मी का असर महसूस किया जाएगा।

IMD की सलाह: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने से बचने के लिए खुले मैदान में न जाने की चेतावनी दी गई है। जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, वहां जलभराव और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतनी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News