17-18-19-20-21 को होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं... IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है और हालात आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 16 जुलाई से 21 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले एक हफ्ते तक व्यापक वर्षा का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तराखंड में 17, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 16 जुलाई को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मध्य और पूर्वी भारत भी प्रभावित
मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 16 से 19 जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 16-17 जुलाई को अधिक प्रभाव रहेगा। बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी 16 जुलाई को भारी वर्षा का अनुमान है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 व 19 से 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

कोकण, गोवा और पूर्वोत्तर भारत भी अलर्ट पर
कोकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 16 और 19-21 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में 16-21 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17-21 जुलाई के बीच लगातार बारिश हो सकती है। रेयलसीमा में 17 से 19 जुलाई तक भारी वर्षा संभव है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, ऐसे में मछुआरों और तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News