IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में जमकर होगी बारिश! दुबई में मौसम बनेगी बाधा?

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 11:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है और अब टीम इंडिया को 23 फरवरी, रविवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला करना है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार मिली।

यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी। 23 फरवरी को दुबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है, और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा और पूरा दिन धूप रहेगा, जिससे मौसम गर्म रहेगा।

भारत को पाकिस्तान से 2017 में हुई हार का बदला लेने का मौका मिलेगा, जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराया था। उस हार के बाद भारत लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सका था।

भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं, जबकि भारत को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। वनडे में अब तक 135 मैचों में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं और भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं, और दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News