New Research: अगर आप भी दिमाग को सालों तक रखना चाहतें हैं जवान तो Phone में बंद कर दें ये सेटिंग, Mood रहेगा अच्छा!

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आजकल मोबाइल फोन के बिना रहना मुश्किल हो गया है। बहुत से लोग मोबाइल फोन के बिना एक पल भी नहीं रहते और वह हर समय फोन में व्यस्त रहते हैं चाहे वो कतार में खड़े हों, सफर कर रहे हों, खाना खा रहे हों या फिर वॉक कर रहे हों। वहीं एक नई स्टडी में सामने आया है कि अगर कुछ समय के लिए मोबाइल का इंटरनेट बंद कर दिया जाए तो इससे न सिर्फ हमारा मूड बेहतर हो सकता है बल्कि दिमाग भी 10 साल जवान महसूस कर सकता है।

PunjabKesari

 

स्टडी में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने के फायदे

अमेरिका और कनाडा की कुछ यूनिवर्सिटीज ने एक रिसर्च की थी जिसमें 467 आईफोन यूजर्स को शामिल किया गया था। इस रिसर्च में इन यूजर्स से कहा गया कि वे अपना फोन पूरी तरह से बंद न करें लेकिन इंटरनेट का उपयोग न करें। इसके लिए उनके फोन में एक ऐप डाउनलोड की गई जो फोन पर इंटरनेट का उपयोग ब्लॉक कर देती थी।

PunjabKesari

 

दो हफ्ते में असर दिखने लगा

यह रिसर्च एक महीने तक चली। दो हफ्ते के भीतर ही इस फैसले का असर दिखने लगा। जिन लोगों ने मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया उन्होंने बताया कि वे पहले से ज्यादा खुश हैं अपनी जिंदगी से अधिक संतुष्ट महसूस कर रहे हैं और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। इस बदलाव को कॉग्नेटिव बिहेवियरल थेरैपी (CBT) के बराबर माना गया।

 

PunjabKesari

 

दिमाग में भी आया बदलाव

रिसर्च में शामिल लोगों ने यह भी बताया कि उनका फोकस पहले से बेहतर हुआ है और अटेंशन टेस्ट में उनका प्रदर्शन 10 साल छोटे दिमाग वाले लोगों के बराबर रहा। यानी कि इंटरनेट से दूर रहने के बाद उनका दिमाग ज्यादा तेज और फोकस्ड हो गया था।

 

यह भी पढ़ें: Gaza में बंधक बनाए गए 4 इजरायली नागरिकों को Hamas ने रेड क्रॉस को सौंपा

 

अन्य फायदे

इसके अलावा रिसर्च में भाग लेने वाले लोगों ने यह भी बताया कि वे फोन के बिना अधिक समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिता रहे थे। उन्होंने एक्सरसाइज पर भी ज्यादा ध्यान दिया। इसके साथ ही इन लोगों ने हर रात औसतन 17 मिनट ज्यादा नींद ली जिससे उनकी सेहत और मानसिक स्थिति में सुधार आया।

PunjabKesari

 

कैसे करें इंटरनेट का उपयोग कम

आजकल मोबाइल फोन जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और इसे पूरी तरह से बंद करना मुश्किल है लेकिन रिसर्चर का कहना है कि हमें अपने फोन के उपयोग में बैलेंस बनाना जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि हम इंटरनेट का उपयोग करने के लिए रोजाना एक समय निर्धारित करें और ज्यादा डिस्ट्रैक्शन वाली ऐप्स को ब्लॉक करें। इसके अलावा वीकेंड पर इंटरनेट का उपयोग कम करें और फोन की नोटिफिकेशंस को बंद करने की कोशिश करें।

इस स्टडी से यह साफ है कि इंटरनेट का अधिक उपयोग न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह हमारी जिंदगी की गुणवत्ता को भी कम कर सकता है। इसलिए अगर आप भी मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कम करके मानसिक सेहत में सुधार देखना चाहते हैं तो यह स्टडी आपको मदद कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News