रामगढ़ पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाए ,चोरी के सामान के साथ धर दबोचे दोनों चोर

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 02:37 PM (IST)

साम्बा : रामगढ़ पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो चोरों को गिरफ्तार किया है और साथ ही इनके पास से चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। बरामद किए गए सामान में रेडीमेड कपड़े, महंगे जूते व इलेक्ट्रानिक्स के सामान के साथ-साथ करीब 9 हजार रूपए कैश भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि गत 11 मई को रमलू ब्राहमणा के हैप्पी शर्मा और महाल कलांदरियाँ के पुरषोत्तम लाल ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10-11 मई की रात कुछ अज्ञात चोरों ने महाल अड्डे पर उनकी दुकानों में चोरी का प्रयास किया है। चोरों ने दुकानों के शटरों को नुक्सान पहुंचाया था और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे साथ ले गए थे। इन चोरों की तस्वीर की एक दुकान के कैमरे में कैद भी होगई थी। 


    दोनों मामले दर्ज करने केे बाद तहकीकात में लगी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की और शक के आधार पर शहजादपुर (रामगढ़) के रहने वाले पंकज उर्फ पंकू पुत्र ताराचंद और वासू उर्फ शानू पुत्र सोमदत्त को हिरातस में लिया। कड़ाई से की गई पूछताश के दौरान दोनों टूट गए और इन्होंने दोनोंं वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके साथ ही इन्होंने इसी साल 24 जनवरी को रामगढ़ के ही लोअर स्वांखा मोड़ में आकाश बलौरिया निवासी शामाचक की रेडीमेड गारमेंट की दुकान में की गई चोरी को भी कबूल कर लिया। बाद में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके द्वारा चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया और आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News