राजस्थान का युवा पूरे देश में किसी मामले में पीछे नहीं, छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोले गहलोत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि सरकार चाहती है कि राजस्थान का युवा पूरे देश में किसी मामले में पीछे नहीं रहे, उसी ढंग की सुविधाएं यहां बन रही हैं। जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘हम चाहते है कि प्रदेश का युवा अपना योगदान मानव संसाधन के रूप में प्रदेश और देश के लिये दे सके।''

उन्होंने युवाओं से कहा कि बचपन में की गई सामाजिक सेवा पूंजी के रूप में साथ चलेगी और इस बात को युवाओं को अपनी जेहन में रखना चाहिए कि जब कभी भी सेवा करने का मौका मिले तो आगे आकर सेवा का काम हाथ में लेना चाहिए.. उससे आपका खुद का व्यक्तित्व और कृतित्व में सुधार होगा और कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 500 करोड़ रुपये का युवा कल्याण कोष बनाया है और युवा नीति बनाई जा रही है।

हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे
उन्होने कहा कि देश में राजस्थान वह राज्य है जहां हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उनके अनुसार 30 जिले में काम चल रहा था और अभी बजट में तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा सरकार ने कर दी है। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे पूरे देश में आज कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, यहां पर मेडिकल का भी हब बनता जा रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है।''

डेढ लाख नौकरियां लग चुकी है
उन्होंने कहा कि बार पेपर लीक होने से सरकार की बदनामी भी होती है, लेकिन ऐसा करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिये सरकार ने कानून बना दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान वह राज्य है जिसने पेपर लीक करने वालों को जेल तक भेजा है और जयपुर में उनके भवन ध्वस्त कर दिये। उन्होंने कहा , ‘‘राजस्थान में करीब तीन साढ़े तीन लाख नौकरियां हम लगा रहे है.. डेढ लाख लग चुकी है एक लाख प्रक्रियाधीन है और एक लाख की अभी और घोषणा की है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News