S.x रैकेट का भंडाफोड़, 9 युवक-युवतियां गिरफ्तार, होटल में चल रहा था देह व्यापार
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 10:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित ओलन्दगंज मुहल्ले के अतिव्यस्त इलाके में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इसी दौरान स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि भवन के प्रथम तल पर होटल चल रहा है, जिससे इलाके का माहौल लगातार खराब हो रहा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ होटल पहुंचे और छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक कमरे में तीन युवतियां बैठी मिलीं, जबकि तीन अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद युवतियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनमें से एक युवती की उम्र कम प्रतीत हो रही है, जिसके चलते उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
