हीरो को सलाम: कोरोना मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर का हाल देख रो पड़ी दुनिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग आए दिन कठिन होती जा रही है। वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टरों की चुनौती बहुत बड़ी है, वह दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक योद्धा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई। 

PunjabKesari

सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश शरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक हाथ की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा कि ये एक डॉक्टर का हाथ है। 10 घंटे की ड्यूटी और संक्रमण से बचाव के लिए पहने गए गलोव्स और सूट हटाने के बाद कैसा दिखाई दे रहा है। अवनीश ने योद्धाओं के इस हौसले को सलाम किया।


कोरोना योद्धाओं के दर्द बयान कर रही इस तस्वीर को देख लोग भावुक हो गए, लोगों ने उनके जज्बे की सराहना की। इसके बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी तस्वीरें सांझा करते हुए अपनी-अपनी व्यथा बताई। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई वीडियोज वायरल हुए हैं जो मुश्किल हालात को दिखाते हैं कि कैसे डॉक्टर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News