बार-बार प्रेमी संग भाग जाती थी पत्नी... तलाक के बाद पति ने दूध से किया स्नान, कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के नलबाड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला और अनोखा मामला सामने आया है, जहां तलाक के बाद एक युवक ने ऐसा जश्न मनाया कि लोग चौंक गए। युवक ने अपनी आज़ादी की खुशी में खुलेआम दूध से स्नान किया और कहा कि अब वह एक बार फिर आज़ाद जिंदगी जीने जा रहा है।
यह मामला असम के निचले नलबाड़ी इलाके का है, जहां रहने वाले मानिक अली नामक युवक ने तलाक के फाइनल होने के बाद चार बाल्टियों दूध से नहाकर खुशी जाहिर की। उसने यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड करवाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
पत्नी के प्रेमी से परेशान था युवक
मानिक अली ने वीडियो में दावा किया कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। "मैंने हर बार परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी," मानिक ने कहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, उसकी पत्नी पहले भी दो बार घर छोड़ चुकी थी। अंत में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया।
मानिक अली ने बताया, "कल मेरे वकील ने फोन करके बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। मैंने सोचा कि अब तो आज़ादी मिल गई है, इसलिए दूध से नहाकर इसका जश्न मनाया।"
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
वीडियो में मानिक अली को अपने घर के बाहर प्लास्टिक शीट पर खड़े होकर चार बाल्टियों से दूध उड़ेलते हुए देखा जा सकता है। वह जोर से कहता है, "मैं आज से आज़ाद हूं!" सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। कई लोग इसे "स्वतंत्रता की घोषणा" मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे "ओवरड्रामा" कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जहां एक ओर कुछ लोग मानिक के जज्बे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे मजाकिया और नाटकीय मान रहे हैं। यह वीडियो अब असम ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।