कार के सामने आया सूअर और फिर...एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।
टैंकर से टकराई कार
यह घटना जिले के तरोदा गांव में सोमवार रात को हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कार चालक ने अचानक एक जंगली सूअर को सड़क पर देखा, जिससे वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और कार एक टैंकर से टकरा गई।
मृतक परिवार
दुर्घटना में कार में सवार एक पुरुष, उसकी पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि यह हादसा अचानक सामने आए जंगली सूअर के कारण हुआ, जिसके कारण चालक की गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
- फडणवीस सरकार के मंत्री का बड़ा ऐलान, औरंगजेब की कब्र वाले खुल्ताबाद का नाम अब रत्नापुर रखा जाएगा
महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राज्य सरकार के मंत्री संजय शिरसाट ने खुल्ताबाद शहर का नाम बदलने का ऐलान किया है।