दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, जमकर हुई बारिश, जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली। कई दिनों बाद रविवार को दिन के तापमान में बढोतरी दर्ज की गई थी। जोकि बारिश के बाद तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है। पिछले दिनों मई के शुरूआती हफ्ते में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यो में बारिश हुई थी। बारिश के चलते मई में भी दिल्ली-एनसीआर का तापमान काफी गिर गया था। अब एक बार फिर रविवार को दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Sarojini Nagar pic.twitter.com/HoAHNy5H3B
— ANI (@ANI) May 7, 2023
इन राज्यों में है बारिश का अलर्ट
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
लू के न चलने से लोगों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार मई के महीने में उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में लू चलती है। मौसम में आए बदलाव के कारण आने वाले पांच दिनों में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। आसमान में बादल रहने और ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को लू के प्रकोप से राहत मिलेगी। इसके चलते मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट अभी जारी नहीं किया है।
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट
बता दें कि न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि दक्षिण भारत के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है। तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी समेत कई हिस्सों में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। समुद्री इलाकों के आसपास वाले क्षेत्रों भी मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा।