23 दरिंदों ने 7 दिनों तक युवती के साथ पार की हैवानियत की हदें, नशा देकर रात-दिन किया गैंगरे\प
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ 7 दिनों तक 23 लोगों ने मिलकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर 23 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह घिनौनी घटना 29 मार्च 2025 को हुई, जब युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी। रास्ते में उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला, जो उसे लंका के एक कैफे में ले गया और वहां रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद, 30 मार्च को समीर नामक एक अन्य युवक अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की।
नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने बारी-बारी किया दुष्कर्म
31 मार्च को आयुष अपने पांच दोस्तों - सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर - के साथ युवती को कॉन्टिनेंटल कैफे ले गया, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने बारी-बारी से उसका दुष्कर्म किया।
होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगह पर बनाए संबंध
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद अगले कुछ दिनों तक साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने उसे अलग-अलग स्थानों जैसे होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। किसी तरह 4 अप्रैल को युवती अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई।
23 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 12 ज्ञात और 11 अज्ञात हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे में है और पुलिस उनकी काउंसलिंग करा रही है।