''हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आए'', ममता ने फिर साधा केंद्र पर निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को, दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के घायल यात्रियों से मिलने पहुंची, जिनका फिलहाल कटक के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। बनर्जी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नेत्र एवं सर्जरी विभाग पहुंचीं और घायलों से मुलाकात करके उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, “हम घायल यात्रियों की हरसंभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और घायल यात्रियों की देखभाल के लिए दो जून की दुर्घटना वाली रात ही डॉक्टरों, नर्सों और अधिकारियों की टीम भेज चुके हैं।” बनर्जी ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज में पश्चिम बंगाल के 57 घायल यात्री हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “कुछ के हाथ पैर नहीं रहे, कुछ की आंखों की रोशनी चली गई है। यह ऐसी त्रासदी है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।” बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के 103 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है जबकि 30 अब भी लापता हैं।
ममता ने कहा, “मैंने पहले ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। लगभग 900 लोग जो ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और जो मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं, उन्हें 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आए। उन्होंने कहा, “मैं लोगों के साथ रहना चाहती हूं। कई लोगों की जान चली गई है और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सच्चाई सामने आए।” बनर्जी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा और वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी थीं। दोनों मंत्रियों ने एम्स भुवनेश्वर में भर्ती घायल यात्रियों से मुलाकात की।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों से मिलने के लिए दक्षिण 24-परगना के बसंती पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह बेहद दुखद स्थिति है। यह मानवीय पीड़ा का मामला है। यह वह समय है जब हर एक व्यक्ति को सभी के लिए और सभी को एक के लिए खड़ा होना चाहिए।” दो जून को शाम सात बजे ओडिशा के बालासोर के निकट तीन ट्रेन आपस में भिड़ गई थीं, जिसके चलते लगभग 278 लोगों की मौत हो गई और 1,200 से अधिक लोग घायल हुए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख