आतिशी को क्लीन चिट मिलने पर BJP भड़की, पंजाब पुलिस पर साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 12:25 AM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली BJP प्रेसिडेंट वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को पंजाब पुलिस की तरफ से क्लीन चिट दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोग यह देखकर हैरान हैं कि पंजाब पुलिस ने असली रिकॉर्डिंग चेक किए बिना आतिशी को क्लीन चिट कैसे दे दी।
"घटना दिल्ली में हुई, लेकिन पंजाब पुलिस ने जांच क्यों की?"
वीरेन्द्र सचदेवा ने सवाल उठाया कि यह हैरानी की बात है कि घटना दिल्ली में हुई लेकिन आतिशी मार्लेना ने इसकी रिपोर्ट पंजाब पुलिस को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पंजाब में AAP की सरकार है और पुलिस ने सिर्फ एक दिन में फोरेंसिक जांच करके आतिशी को सभी आरोपों से बरी कर दिया। गौरतलब है कि यह पूरा विवाद श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है।
मान सरकार पर भी निशाना
BJP लीडर ने आगे कहा कि आतिशी को क्लीन चिट देकर पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार भी इस कथित जुर्म में शामिल हो गई है। सचदेवा ने दावा किया कि पंजाब के लोग इस कार्रवाई के लिए सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष ने आतिशी और केजरीवाल सरकार पर पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
