अभी भी खत्म नहीं हुआ डेंगू का प्रकोप, संख्या पहुंची 849

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (रवि): वीरवार को हैल्थ विभाग द्वारा 5 नए डेंगू के मामलों की पुष्टि की गई है जिसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 849 हो गई है। डेंगू के साथ 4 नए चिकनगुनिया के मामले भी कंफर्म हुए है। इसके साथ ही कुल चिकनगुनिया का आंकड़ा 246 पर आ पहुंचा हैं। जिसमें 45 केस बाहरी राज्यों 53 गलत पते वाले, 148 मरीज चंडीगढ़ से हैं।

एंटी मलेरिया विभाग की डेंगू ड्राइव वीरवार को भी जारी रही। ड्राइव के तहत 4756 घरों की चैकिंग की गई। 1458 कूलर्स जांचे गए। 5577 कंटेनर्स चैक किए गए। 3051 ओवर हैड टैंक्स की भी जांच की गई। 126 लॉर्ज वाटर बॉडीज व 2 लोगों को लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News