मां की मौत का गम नहीं बर्दाश्त कर पाया बेटा, फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- सपने में आकर कहा...
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 16 वर्षीय छात्र ने अपनी मां के निधन के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार दोपहर सोलापुर की म्हाडा कॉलोनी में हुई। छात्र की मां का तीन महीने पहले निधन हुआ था और तब से वह मानसिक तनाव में था।
'अब मैं जा रहा हूं... '
शिवशरण भुताली तलकोटी ने सुसाइड नोट में लिखा – “मुझे जीने की इच्छा नहीं रही। जब मेरी मां दुनिया छोड़कर गई तब मुझे भी जाना चाहिए था, लेकिन मामा और दादी का चेहरा देखकर जिंदा रहा। अब मां ने सपने में बुलाया और कहा, ‘इतना तनाव मत ले, मेरे पास आ जा…’। मामा और दादी को बहुत प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, लेकिन अब मैं भी जा रहा हूं।”
ये भी पढ़ें...
- इस हिंदू मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी जंग, बॉर्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग... तोपों की गड़गड़ाहट से दहला इलाका
मूल रूप से पुणे के केशव नगर निवासी शिवशरण अपनी मां के निधन के बाद मामा के घर रह रहा था। 10वीं बोर्ड में 92% अंक लाने वाला यह छात्र डॉक्टर बनने का सपना देखता था। मामा ने उसे सोलापुर के एक कॉलेज में दाखिला दिलाया और ट्यूशन भी लगवाई थी, लेकिन मां की कमी वह सह नहीं पाया। शिवशरण के असमय चले जाने से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें...
- Rakshabandhan 2025: इस बार कब है राखी का त्योहार, जानिए शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी बांधने का सबसे शुभ समय अपराह्न का मुहूर्त माना जाता है।