कमला पसंद पान मसाला मालिक की बहू ने फांसी लगाई, जानें कानपुर की गुमटी से शुरू किया बिजनेस कैसे बना अरबों का साम्राज्य

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली:  राजधानी के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे कारोबारी और सोशल सर्कल को झकझोर दिया। देश के प्रसिद्ध पान मसाला और गुटखा ब्रांड 'कमला पसंद' और 'राजश्री' के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू, दीप्ति चौरसिया (40), ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने उन्हें मृत अवस्था में देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से पुलिस को दीप्ति की डायरी भी मिली, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ चल रहे लगातार झगड़े और मनोवैज्ञानिक तनाव का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि अगर रिश्तों में प्यार और भरोसा नहीं है, तो जीवन जीने का कोई अर्थ नहीं।

पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और हरप्रीत अक्सर अलग-अलग घरों में रहते थे। दीप्ति की शादी 2010 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। खबरों के अनुसार, हरप्रीत की दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस से हुई है। दीप्ति के परिवार ने इस आत्महत्या के पीछे किसी के दबाव या उकसाने का आरोप लगाया है।

कानपुर की गुमटी से अरबों के बिजनेस तक
कमला पसंद पान मसाला की कहानी 1973 से शुरू होती है, जब इसके संस्थापक कमलाकांत और कमल किशोर चौरसिया ने यूपी के कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में एक छोटी सी गुमटी से अपना कारोबार शुरू किया। 1980 के दशक में पान मसाला और गुटखा बनाने-बेचने का असली व्यवसाय शुरू हुआ। आज कंपनी अरबों रुपए का टर्नओवर दर्ज करती है और पान मसाले के अलावा तंबाकू, गुटखा, इलायची तथा अन्य FMCG उत्पादों में भी कारोबार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने रियल एस्टेट और लोहा व्यापार में भी कदम रखा है। कमला पसंद पान मसाला का मालिकाना हक कमला पसंद (KP) ग्रुप और कमलाकांत कंपनी के पास है।

विश्लेषकों के अनुसार, देश में पान मसाला का बाजार लगभग 46,882 करोड़ रुपए का है, जिसमें कमला पसंद का हिस्सा 3,000 करोड़ रुपए से अधिक है।

विवादों का लंबा सिलसिला
कमला पसंद कंपनी समय-समय पर विवादों में भी रही है:
सरोगेट विज्ञापन विवाद (2021):
कंपनी ने इलायची ब्रांड के नाम से विज्ञापन चलाए, जबकि उनका मुख्य व्यवसाय पान मसाला और गुटखा था। इस विवाद के बाद अमिताभ बच्चन ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया।
GST और कर चोरी के आरोप: कई बार GST विभाग और DGGI ने कंपनी के कारखानों व डिस्ट्रीब्यूटरों पर छापेमारी की। करोड़ों से अरबों रुपए की टैक्स चोरी की जांचें रिपोर्ट की गई।
नकली कमला पसंद गुटखा मामले: अलग-अलग राज्यों में नकली कमला पसंद गुटखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी हुई, जिससे कंपनी की ब्रांड इमेज प्रभावित हुई।
स्वास्थ्य और प्रतिबंध: पान मसाला और गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं। कई राज्य सरकारों ने इनके सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News