VIDEO: लोगों की सुरक्षा करने वाले जवान आपस में भिड़े, पहले मुक्केबाजी फिर चले डंडे

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलिस को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें पुलिस के दो जवान आपसे में डंडे से लड़ते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास की है। जहां डायल 112 के दो पुलिस वाले आपस में ही जबरदस्त तरीके से लड़ने शुरू हो गए।

दोनों सिपाहियों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही थी, जिस कारण गुस्सा आने पर दोनों में लड़ाई का माहौल पैदा हो गया खूब लात-घूसे चले। सिपाहियों को लड़ते हुए देख वहां पर अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। खड़े होकर लोग इसका वीडियो बनाने लगते हैं। कुछ लोग सिपाहियों को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन सिपाही नहीं मानते। पहले तो वह एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते रहे फिर एकदम एक जवान पुलिस वैन से डंडा निकालकर लाता है।

वहीं, दूसरा सिपाही पास में ही लगे पेड़ से एक डंडा तोड़ लेता है। फिर दोनों डंडे से एक-दूसरे की सोटाई करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। इन लोगों ने बिहार पुलिस की छवि को खराब किया है जिसके परिणामस्वरूप दोनों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News