पदों को भरने की प्रक्रिया जारी
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:54 PM (IST)

चंडीगढ़, 20 मार्च- (अर्चना सेठी) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सहकारी बैंकों में 741 पद भरे हुए है शेष पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। सहकारिता मंत्री आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 14 अगस्त 2019 को सहकारिता विभाग में 978 पद भरने के लिए निकाले गए थे जिन पर कोर्ट केस होने के कारण रोक लग गई लेकिन विभाग कार्य चलाने के लिए लगभग 2060 व्यक्तियों को अस्थाई आधार पर रखा गया है। विभाग को बंद करने की कोई मंशा नहीं है और कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टाफ पूरा है।
उन्होंने कहा कि जिला अंबाला में 242 पदों में से 16, भिवानी में 298 में से 51, फरीदाबाद में 227 में से 18, फतेहाबाद में 202 में से 41, गुरुग्राम में 250 में से 42, हिसार में 353 में से 76, झज्जर में 176 में से 38, जींद में 245 में से 42, कैथल में 261 में से 41 तथा कुरुक्षेत्र 235 में से 42 तथा करनाल में 332 में से 58 पद भरे हुए हैं।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि महेन्द्रगढ में 184 में से 32, पंचकूला में 114 में से 17, पानीपत में 193 में से 37, रेवाड़ी में 194 में से 45, रोहतक में 199 में से 23, सिरसा में 358 में से 65, सोनीपत में 297 में से 30 तथा यमुनानगर में 247 में से 28 पद भरे हुए है। उन्होंने बताया कि कुल 4608 पद हैं शेष पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड, चंडीगढ़ में 593 में 208 पद भरे हुए हैं।हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सहकारी बैंकों में 741 पद भरे हुए है शेष पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
सहकारिता मंत्री आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 14 अगस्त 2019 को सहकारिता विभाग में 978 पद भरने के लिए निकाले गए थे जिन पर कोर्ट केस होने के कारण रोक लग गई लेकिन विभाग कार्य चलाने के लिए लगभग 2060 व्यक्तियों को अस्थाई आधार पर रखा गया है। विभाग को बंद करने की कोई मंशा नहीं है और कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टाफ पूरा है।
उन्होंने कहा कि जिला अंबाला में 242 पदों में से 16, भिवानी में 298 में से 51, फरीदाबाद में 227 में से 18, फतेहाबाद में 202 में से 41, गुरुग्राम में 250 में से 42, हिसार में 353 में से 76, झज्जर में 176 में से 38, जींद में 245 में से 42, कैथल में 261 में से 41 तथा कुरुक्षेत्र 235 में से 42 तथा करनाल में 332 में से 58 पद भरे हुए हैं।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि महेन्द्रगढ में 184 में से 32, पंचकूला में 114 में से 17, पानीपत में 193 में से 37, रेवाड़ी में 194 में से 45, रोहतक में 199 में से 23, सिरसा में 358 में से 65, सोनीपत में 297 में से 30 तथा यमुनानगर में 247 में से 28 पद भरे हुए है। उन्होंने बताया कि कुल 4608 पद हैं शेष पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड, चंडीगढ़ में 593 में 208 पद भरे हुए हैं।