नोटबंदी से प्रधानमंत्री की पत्नी खुश

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 09:12 AM (IST)

कोटा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘भ्रष्टाचार और कालाधन’, दोनों पर रोक लगाएगा। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी।

जसोदाबेन ने कहा, ‘‘500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। यह कदम विदेशों में पड़े कालाधन को वापस लाएगा।’’  वह बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शरीक होने राजस्थान आई थी।

मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने को कहे जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सराहना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगांे के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News