इस बार ठंड में पड़ेगी मंहगाई की मार, हवाई सफर और ऑनलाइन फूड के बढ़ सकते हैं दाम
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं यात्रा करने या बाहर खाने जाने का सोच रहे हैं, तो अब आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई जहाज के ईंधन और कमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़ गए हैं, जिससे हवाई यात्रा और होटल-रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो सकता है।
ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी
1 दिसंबर से विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 1.45% की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 91,856 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं मुंबई में यह 84,642 रुपये, कोलकाता में 94,551 रुपये और चेन्नई में 95,321 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
कमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़े
सरकारी तेल कंपनियों ने होटल-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब 1818 रुपये में मिल रहा है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1771 रुपये, कोलकाता में 1927 रुपये और चेन्नई में 1980 रुपये हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी स्थिर हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।