राजनीति जगत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बीजेपी नेता का हार्टअटैक से हुआ निधन

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव का खजुराहो में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां अचानक गिर पड़े।

शादी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

लक्ष्मी यादव खजुराहो में बीजेपी नेता रविंद्र सिंह सेठी के परिवार की शादी में शामिल हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब वे खाने की प्लेट लेने पहुंचे, तभी अचानक गिर पड़े।

PunjabKesari

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

घटना के तुरंत बाद उन्हें खजुराहो के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।

पार्टी में शोक की लहर

लक्ष्मी यादव को जलयोगी के नाम से भी जाना जाता था। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में उनके गंगा जलयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे वे काफी लोकप्रिय हुए थे। उनके निधन से बीजेपी पार्टी और समर्थकों में गहरा शोक व्याप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News