पुलिसकर्मी ने गरीब महिला को अपने हाथों से खिलाया खाना, लोगों ने किया सैल्यूट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलिसकर्मियों की मनमानी के किस्से तो अकसर सुनने को मिल जाते हैं लेकिन इन दिनों एक पुलिसकर्मी ने अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। हैदराबाद के एक ट्रैफिक पुलिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को तेलंगाना के डीजीपी के सीपीआरओ ने ट्विटर पर शेयर किया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार कुकटपल्ली यातायात पुलिस स्टेशन के होमगार्ड बी. गोपाल ने जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पास तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने ए​क बुजुर्ग महिला को पेड़ के पास बैठा देखा। उन्होंने महिला को चाय और कुछ खाना दिया लेकिन जब गोपाल को लगा कि वह महिला खुद से नहीं खा सकती तो उन्होंने अपने हाथों से उसे खाना खिलाना। गोपाल की इस काम की साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार और गृहमंत्री नयनी नरसिम्हा रेड्डी ने गोपाल जमकर तारीफ की। ट्विटर यूजर ने होमगार्ड के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा कि ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर को सैल्यूट, हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है। वहीं साइबराबाद पुलिस ने इस बेसहारा महिला को चेर्लापल्ली स्थित आनंद आश्रम भेज दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News