दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ का जेवर चुराने वाले बिलासपुर से गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में कर चुके हैं कई चोरियां
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के भोगल इलाके में आभूषण की एक दुकान से 20 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से सोने और हीरों के करीब 18.5 किलोग्राम आभूषण बरामद किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अपराध निरोधक तथा साइबर इकाई और बिलासपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस थाने के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बिलासपुर शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच के दौरान यह अभियान चलाया।
छत्तीसगढ़ में भी कर चुके हैं कई चोरी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी के तौर पर की गई है। लोकेश बिलासपुर में कथित तौर पर चोरी के सात मामलों में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि श्रीवास के, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कवर्धा शहर में मौजूद होने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने बुधवार को वहां छापा मारा और चंद्रवंशी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 23 लाख रुपये कीमत के आभूषण बरामद किए। सिंह ने कहा कि इस बीच श्रीवास फरार हो गया।
संतोष सिंह ने बताया कि टीम ने इसके बाद श्रीवास को दुर्ग जिले के स्मृतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में पकड़ा और उसके पास से 18.5 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण तथा 12.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि आभूषण नई दिल्ली में एक दुकान से चुराए गए थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम भी छत्तीसगढ़ पहुंची और आगे की जांच चल रही है।
दुकानदार ने पुलिस का जताया आभार
दिल्ली में आभूषण की दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया, ‘‘हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं। हमने बरामद की गई वस्तुओं की तस्वीरें देखी हैं और आभूषण में लगे टैग से उनकी पहचान की है। हम गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं जानते।'' दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में डकैती की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक इस वारदात में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपी इस सप्ताह की शुरुआत में दुकान में घुसे, स्ट्रॉन्ग रूम में छेद किया और 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों के साथ-साथ पांच लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार दक्षिण दिल्ली के भोगल में उमराव सिंह ज्वैलर्स नाम की दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे फिर से दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई। यह दुकान सोमवार को बंद रहती है।