अजीब चोर! रात के अंधेरे में घरों की बालकनी से चुराता था महिलाओं के Undergarments, फिर खुद पहनकर...

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी करतूत जानकर हर कोई हैरान है। यह आरोपी घरों से कीमती सामान या जेवर नहीं बल्कि महिलाओं के अंतर्वस्त्र (Undergarments) चोरी करता था। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तब भी उसने चोरी किए हुए कपड़े पहन रखे थे।

चोरी करने का अजीबोगरीब शौक

कोलार की अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कुछ समय से परेशान थे। यहां एक युवक रात के अंधेरे में घरों की बालकनी में सूख रहे महिलाओं के कपड़े चुरा लेता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपेश इन कपड़ों को चुराने के बाद खुद पहनता था और उन्हीं को पहनकर सो जाता था।

एक गलती और सलाखों के पीछे

मंगलवार की रात आरोपी दीपेश अमरनाथ कॉलोनी के एक घर में घुसा और बालकनी से कपड़े समेट लिए। जब वह भाग रहा था तो घर के सदस्यों को उसकी परछाई दिखी। शोर मचने पर आरोपी तो भाग निकला लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी जेब से उसका 'श्रमिक कार्ड' वहीं गिर गया। पीड़ित परिवार ने श्रमिक कार्ड के साथ कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई। कार्ड पर लिखे नाम और पते के आधार पर पुलिस बुधवार शाम आरोपी के घर पहुंची। जब पुलिस उसके घर में दाखिल हुई तो आरोपी दीपेश सो रहा था। तलाशी लेने पर पता चला कि उसने उस वक्त भी चोरी किए हुए अंडरगार्मेट्स पहन रखे थे।

यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों को झटका! अब लंबाई के हिसाब से बढ़ेंगे दाम, जानें आपकी वाली कितनी Costly?

पुलिस की कार्रवाई

कोलार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है या इसके पीछे कोई और वजह है। आसपास की अन्य कॉलोनियों से भी इस तरह की चोरी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News