आफत के अगले 24 घंटे! इस शहर में आई ऐसी मुसीबत... पुलिस ने लोगों से की घरों से न निकलने की अपील

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिन में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
 

पुलिस ने लोगों से की घरों से बाहर न निकलने की अपील
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाले 24 घंटे के दौरान महानगर में ‘‘भारी से बहुत भारी'' बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके चलते पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। आईएमडी ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए ‘रेड' अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बृहस्पतिवार को भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन मध्यम बारिश हुई थी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ‘मानसून रिपोर्ट' के अनुसार, द्वीप शहर पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में अब तक क्रमशः 29.40 मिमी, 29.44 मिमी और 18.88 मिमी औसत वर्षा हुई है। आईएमडी की कोलाबा और सांताक्रूज़ वेधशालाओं ने क्रमशः 22.4 मिमी और 23.9 मिमी वर्षा दर्ज की। मुंबई में सुबह से हो रही बारिश और बीच-बीच में तेज़ बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने का किया आग्रह
अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेल नेटवर्क पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बिना किसी समस्या के संचालित हो रही हैं। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर कुछ लोकल ट्रेन 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं। मुंबई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

मुंबई पुलिस ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं।'' आगे कहा, ‘‘हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं। किसी भी आपात स्थिति में, कृपया 100/112/103 पर कॉल करें।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News