शहीदों के शवों को नहीं मिला राजसी सम्मान, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 01:52 PM (IST)

शुक्रवार को अरूणांचल के पटोगर मे हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जवानों के शवों को राजसी सम्मान देने के बजाय कागज के गत्तों में लपेटे जाने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। नियमानुसार, सेना में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर जब उसके घर भेजा जाता है तो उसके सम्मान में शव को तिरंगे  में लपेटा हुआ होता है।


दरअसल, ट्वीटर पर लेफ्टिनेंट एचएस पनाग द्वारा कुछ तस्वीरें साझा की गई। जिनमें शहीद जवानों के शवों को लकड़ी और कागज में लपेटकर उनके घर पहुंचाया गया है। जिससे नाराज होकर यूजर्स ने सरकार के प्रति अपनी प्रतिक्रियाओं में इसकी आलोचना की है।एक ट्विटर यूजर ने लिखा राष्ट्रवादी भारत में जो सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं उन्हें इस प्रकार घर वापस लाया जाता है। बहुत ही शर्मनाक है। वहीं एक यूजर ने इस चल रहे वाद को नकारते हुए कहा, नहीं यह सच नहीं है। शहीदों पर राजनीति न की जाए। शहीदों के पार्थिव शवों वहां से हटा लिया गया है। इसके साथ उसने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News