चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर) : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ वीरवार को  माननीया राष्ट्रपति से मुलाकात की। उनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 73 के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति सौंप दी गई, जिसमें 18वीं लोकसभा के आम चुनावों के बाद लोक सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के नाम शामिल हैं।

इसके बाद, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दोनों निर्वाचन आयुक्त और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आम चुनाव 2024 के सफल संचालन के बाद राष्ट्रपिता का आशीर्वाद लेने के लिए राजघाट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News