अब दिल्ली में घर बैठे ले सकेंगे होटलों का लाइसैंस

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 12:25 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि पुलिस की ओर से जारी किए जाने वाले लाइसैंसों को ऑनलाइन किए जाने से लोग घर बैठे आसानी से इसे प्राप्त कर सकेंगे। पटनायक ने शुक्रवाक को यहां पुलिस मुख्यालय में ऑनलाइन लाइसैंस प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अपने विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार डिजीटल तरीकों को अपना रही है। 

उन्होंने कहा कि राजधानी वासियों को होटलों, मोटलों तथा रेस्तरां आदि के लिए लाइसैंस प्राप्ति को आसान बनाने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत लोग लाइसैंस लेने के लिए घर बैठे फार्म भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए व्यक्ति को किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि सारे कागजात को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News