विपक्ष का स्तर इतना गिरा गया कि PM की मां का अपमान किया गया: जेपी नड्डा
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ भारत का लोकतंत्र अपनी मजबूती का परिचय दे रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ सियासी पार्टियां थोथी राजनीति में लगी हुई हैं। बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस बीच, जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका स्तर इतना गिरा गया कि PM की मां का अपमान किया गया है।
AI से बनाया वीडियो
ये वीडियो AI से बनाया गया है। वहीं, अब इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग इस पर वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। बीजेपी ने इसकी निंदा की है, लेकिन कांग्रेस अभी तक इसे हटाने के मूड में नहीं है। इस वीडियो के लिए बीजेपी ने सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के कहने पर मोदी की मां का अपमान किया जा रहा है।